Cell and battery mcq in hindi 2022

Cell and battery mcq in hindi 2022

आज की इस पोस्ट में आपको हम सेल तथा बैटरी पर आधारित टॉप 25 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर बताने जा रहे हैं यह 25 प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सबसे अधिक बार रिपीट हुए हैं प्रत्येक एग्जाम में यह प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं सभी 25 प्रश्न को आप पढ़ हैं और अच्छे से तैयार करें।

1. सेल क्या है?

A. एक इलेक्ट्रोड तथा एक इलेक्ट्रोलाइट से बनी युक्ति

B. दो इलेक्ट्रोड तथा दो इलेक्ट्रोलाइट से बनी युक्ति

C. एक इलेक्ट्रॉड तथा दो इलेक्ट्रोलाइट से बनी युक्ति

D. दो इलेक्ट्रोड तथा एक इलेक्ट्रोलाइट से बनी युक्ति

Answer- D

2. विद्युत अपघटन के दौरान किसी भी इलेक्ट्रोड में से निकले पदार्थ का द्रव्यमान पारित होने वाली विद्युत की मात्रा के अनुपात में होता है। इसे …. कहा जाता है

A) फैराडे का प्रथम नियम

B) फैराडे का दूसरा नियम

C) रासायनिक समतुल्य

D) बैटरी का चार्ज होना

Electrician mcq answer

Answer- A

3. शुष्क सेल का अंकित वोल्टेज कितना होता है?

A) 1.5 V       B) 1.8 V

C) 2.0 V        D) 2.2 V

Answer – A

4. निम्नलिखित में से कौन सा शुष्क सेल में विध्रुवक के रूप में कार्य करता है

A) अमोनियम क्लोराइड

B) कार्बन पाउडर

C) मैगनीज डाइऑक्साइड

D) सोडियम ऑक्साइड

Rajasthan gk question for technical helper mains 2022

Answer- C

5. एडिसन सेल में प्रयुक्त विद्युत अपघटन कौन सा है?

A) NaCl

B) HNo3

C) KOH

D) H2So4

Jaipur metro Maintainer Electrician question 11 june 2022 paper pdf

Answer- C

 

6. शुष्क सेल का धनात्मक इलेक्ट्रोड किसका बना होता है?

A) copper

B) zinc

C) carbon

D) iron

Electrician mcq answer

Answer- C

 

7. लिक्लांचे सेल का विद्युत वाहक बल लगभग कितना होता है?

A. 1 V            B. 1.4 V

C. 2 V            D. 2.5 V

 

DRDO Tech A recruitment 2022 CEPTAM 10

Answer- B

 

8. निम्न में से कौन सा एक द्रव सेल है?

A. लेड एसिड सेल

B) डेनियल सेल

C) शुष्क सेल

D) गैलवेनिक सेल

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए डाऊनलोड करे VK Knowledge Electrical app

Answer- A

9. लेड एसिड सेल का आउटपुट वोल्टेज कितना होता है?

A) 1.35 V         B. 2.2 V

C. 1.08 V          D. 3.2 V

 

Answer- B

 

10. लेड एसिड सेल की वाट घंटा दक्षता कितनी होती है?

A. 60%

B. 50%

C. 90%

D. 75%

 

Answer- D

 

11. लेड एसिड सेल में किस इलेक्ट्रोलाइट का उपयोग किया जाता है?

A. सोडियम हाइड्रोक्साइड

B. डाइल्यूट सल्फ्यूरिक एसिड

C. पोटेशियम हाइड्रोक्साइड

D. सोडियम एसीटेट

 

Answer- B

12. लेड एसिड बैटरी में प्लेट को मजबूती देने के लिए निम्न में से किस धातु का इस्तेमाल किया जाता है?

A. जिंक

B. टिन

C. एंटीमनी

D. लोहा

 

Answer- C

13. किसी पूर्णत आवेशित सीसा अम्ल बैटरी का विशिष्ट गुरुत्व कितना होता है?

A. 2280

B. 1280

C. 1800

D. 2580

 

Answer- B

14. लेड एसिड बैटरी में सल्फेेशन का क्या कारण है?

A. मंद charge

B. तीव्र charge

C. भारी अनावेशन

D. अपूर्ण आवेशन

 

Answer- D

15. आमतौर पर सेल समांतर क्रम में क्यों जोड़े जाते हैं?

A. करंट की क्षमता बढ़ाने हेतु

B. वोल्टेज आउटपुट बढ़ाने हेतु

C. वोल्टेज आउटपुट कम करने हेतु

D. करंट तथा वोल्टेज दोनों बढ़ाने हेतु

 

Answer- A

16. दिए गए विद्युत लोड के लिए 4 सेल से अधिकतम धारा मिल सकती है जब वे चारों जुड़े हो…

A. श्रेणी क्रम में

B. दो श्रेणी क्रम में दो समांतर क्रम में

C. सभी समांतर में

D. तीन समांतर में एक श्रेणी में

 

Answer- C.

17. इलेक्ट्रोलाइट का …..बैटरी चार्ज होने की स्थिति दर्शाता है

A. रंग

B. सांद्रण

C विशिष्ट गुरुत्व

D. गतिक विस्कोसिटी

 

Answer- C

 

18. एक बेट्री की क्षमता C5 = 100 AH यह प्रदान कर सकती है…

A. 5A धारा 20 H के लिए

B. 20 A धारा 5 H के लिए

C 10A धारा 10H के लिए

D 1 A धारा 100 H के लिए

 

Answer- B.

19. 2.2 V बैटरी का आंतरिक प्रतिरोध 0.22 ओम है। शार्ट सर्किट के समय प्रवाहित होने वाली धारा का मान कितना होगा?

A. Zero

B. Infinity

C. 100 A

D. 10 A

 

 

Answer D

20. 1.2 V कि 4 बैटरी समांतर में संयोजित है कुल आउटपुट वोल्टेज कितना होगा?

A. 4.8 v

B. 2.4 v

C. 1.2 v

D. 0.3 v

 

Answer- C

 

21. किसी इलेक्ट्रोलाइट का विशिष्ट गुरुत्व किसके द्वारा मापा जाता है?

A. Hydrometer

B. Hygrometer

C. Pyrometer

D. Tachometer

 

Answer- A

 

22. विद्युत वाहक बल के किस मान पर प्लेट में सल्फेशन का प्रभाव लेड एसिड सेल में देखने को मिलता है?

A. 1.8 V से अधिक

B. 2.8 V से अधिक

C. 1.8 V से कम

D. 2.8 V से कम

 

 

Answer – C

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.