Computer question uppcl tg2 2022

Computer question uppcl tg2 2022

नमस्ते प्रिय विद्यार्थियों..! electricalvk.net वेबसाइट पर आपका स्वागत है। आज हम इस पोस्ट में uppcl tg2 के लिए कम्प्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पढ़ेंगे। साथ ही आप इन प्रश्नों की pdf भी डाऊनलोड कर सकेंगे।

सभी प्रश्न ध्यान से पढ़ना, जल्दी ही ऐसे प्रश्नों की quiz भी उपलब्ध होगी।

Uppcl tg2 के बेहतर तैयारी के लिए आप हमारा VK Knowledge Electrical app download करें। इस app पर सम्पूर्ण कोर्स उपलब्ध हैं।

साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल VK Knowledge Electrical को सब्सक्राइब करें। यूट्यूब चैनल पर भी uppcl tg2 के लिए बहुत स्टडी मटेरियल उपलब्ध है।

आइये आज के प्रश्न, ये रहे-

1. कम्प्यूटर में किसी त्रुटि को क्या कहा जाता है?

A. Bug     B. Error

C. Fault   D. Big

Ans. A

2. निम्न में से कौनसा एक सर्च इंजन का प्रकार है?

A. Chrome       B. Safari

C. Mozila          D. Yahoo

Online quiz ITI electrician numerical question Technical helper uprvunl tg2

 

Ans D

3. Microsoft excel में बनी फ़ाइल का एक्सटेंशन नाम क्या होता है?

A. .docx        B. .xlsx

C. .pptx         D. .books

आप यहाँ क्लिक करकेNumerical special online Test quiz अटेंड कर सकते है।

Ans -b

 

4. इंटरनेट के माध्यम से फाइलों के आदान प्रदान करने के लिए जिस प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है, वह है…

A. SMTP         B. FTP

C. TCP             D. IP

Basic Electronics mcq in hindi 2022

 

Ans – B

 

कम्प्यूटर संग्रहण युक्तियां / Computer Storage Devices
UPPCL  EXAM Based Computer MCQ 25
सभी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण प्रश्न।

 

5 निन्न में से कौन सा डाटा बेस सॉफ्टवेयर है?
(A) M S Power Point (B) M S Excel
(C) M S एक्सेस (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

 

 

Ans:- (C) M S एक्सेस।

 

 

Q 6 पेट्रोल पंप पर तेल मापने के लिए प्रयुक्त कंप्यूटर होता है?
(A) डिजिटल (B) एनालॉग
(C) मैन फ्रेम (D) सुपर

 

Ans:- (A) डिजिटल।

 

 

Q 7 एक बाइट में कितने बिट होते हैं?
(A) 4 बिट (B) 8 बिट
(C) 16 बिट (D) 32 बिट

 

 

Ans:- (B) 8 बिट।

 

 

Q 8 एक सुविधा (फीचर) है, जो केवल निर्दिष्ट मापदंड के अनुसार डेटा को कॉलम में प्रदर्शित करता है?
(A) फॉर्मूला (B) सार्टिंग
(C) फिल्टरिंग (D) पाईवोट

 

 

Ans:- (C) फिल्टरिंग ।

 

 

Q9 किसी कॉलम के आइटम्स को कुछ अनुक्रम या क्रम में व्यवस्थित करने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
(A) अरेंजिंग (B) ऑटोफिल
(C) सार्टिंग (D) फिल्टरिंग

 

 

Ans:- (C) सार्टिंग।

 

 

Q 10 जब हम एक नया एक्सेल फाइल बनाते हैं,
तब उसमें डिफॉल्ट रूप से कितने शीट होते हैं?
(A) 1 (B) 3
(C) 5 (D) 10

 

 

Ans:- (B) 3 .

 

Q 11 निम्न में से किस का उपयोग करके एक सेल फॉर्मेट को किसी अन्य सेल पर कॉपी किया जा सकता है?
(A) फॉर्मेट पेंटर (B) फॉर्मेट सेटिंग
(C) फॉर्मेट शोविंग (D) फॉर्मेट चेकिंग

 

 

Ans:- (A) फॉर्मेट पेंटर।

 

Q 12 सभी फार्मूलो को किस प्रतीक के साथ शुरु करना चाहिए?
(A) = (B) +
(C) ( (D) @

 

 

Ans:- (A) = .

 

 

Q 13 जो कुंजी आप स्पेलिंग की जांच करने के लिए दबाते हैं, वह कौन सी है?
(A) F3 (B) F5
(C) F7 (D) F9

 

 

Ans:- (C) F7.

 

Q 14 Key- Board की कुंजियों को किन भागो में बांटा गया है?

(A) एल्फान्युमेरिकल (B) न्युमेरिकल
(C) फंक्शन (D) उपरोक्त सभी

 

Ans:- (D) उपरोक्त सभी।

 

 

Q 15 कीबोर्ड में कुल फंक्शन कीज कितनी होती है?
(A) 10 (B) 11
(C) 12 (D) 13

 

 

Ans:- (C) 12 .

 

 

 

Q 16 बैंकिंग में अधिक उपयोग की जाने वाली तकनीक कौन सी है?
(A) OCR (B) MICR
(C) OMR (D) कोई नहीं

 

 

Ans:- (B) MICR.

 

 

Q 17 सबसे ज्यादा बिजली खर्च करने वाले मॉनिटर कौन से है?
(A) CRT (B) LCD
(C) LED (D) कोई नहीं

 

 

Ans:- (A) CRT.

 

 

Q 18 लेजर प्रिंटर की गति किसमें मापी जाती है?
(A) CPS (B) मीटर
(C) DPI (D) कोई नहीं

 

 

Ans:- (C) DPI.

 

 

Q 19 डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर की गति को किस में मापा जाता है?
(A) CPS (B) मीटर
(C) DPI (D) कोई नहीं

 

 

Ans:- (A) CPS.

 

 

Q 20 कीबोर्ड का आविष्कार कब किया गया?
(A) 1869 (B) 1872
(C) 1863 (D) 1868

 

 

Ans:- (D) 1868.

 

 

Q 21 यूजर के द्वारा जो भी डांटा कंप्यूटर को दिया जाता है, उसे क्या कहते हैं?
(A) INPUT (B) OUTPUT
(C) PROCESSING (D) कोई नहीं

 

 

Ans:- (A) INPUT.

 

 

Q 22 CRT मॉनिटर की स्क्रीन पर किसका लेपन किया जाता है?
(A) मैग्नीशियम (B) फास्फोरस
(C) सिलिकॉन (D) कोई नहीं

 

 

Ans:- (B) फास्फोरस ।

 

 

Q 23 कीबोर्ड में कुल कितने बटन होते हैं?
(A) 104 (B) 101
(C) 102 (D) 99

 

 

Ans:- (A) 104.

 

 

Q 24 ATM मशीन में कौन सा प्रिंटर प्रयोग किया जाता है?
(A) Thermal Printer (B) लेजर प्रिंटर
(C) इंकजेट प्रिंटर (D) कोई नहीं

 

 

Ans:- (A) Thermal Printer.

Leave a Reply

Your email address will not be published.