डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े 15 प्रश्न उत्तर ▪️
👉 28 मई 2022 (शनिवार) 👈
Current Affairs in Hindi

Q.1. हाल ही में किसने ‘twitter’ के निदेशक मंडल से इस्तीफा दिया है?
(A) एंडी जेसी
(B) जैक डोर्सी ✅
(C) पराग अग्रवाल
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.2. हाल ही में भारत के पहले ‘लैवेंडर महोत्सव’ का उद्घाटन किसने किया है?
(A) मनोज सिन्हा
(B) RK माथुर
(C) डॉ जितेन्द्र सिंह ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.3. हाल ही में बिना ऑक्सीजन सपोर्ट के माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनीं हैं?
(A) प्रियंका मोहिते
(B) पियाली बसाक ✅
(C) बलजीत कौर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.4. हाल ही में कौनसा देश अपनी पहली डिजिटल जनगणना करेगा?
(A) श्रीलंका
(B) नेपाल
(C) बांग्लादेश ✅
(D) रूस
Q.5. हाल ही में ‘सत सोनी’ का निधन हुआ है वे कौन थे?
(A) गायक
(B) पत्रकार ✅
(C) अभिनेता
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.6. हाल ही में CFR अधिकारों को मान्यता देने वाला दूसरा राज्य कौनसा बना है?
(A) छत्तीसगढ़ ✅
(B) कर्नाटक
(C) झारखंड
(D) पश्चिम बंगाल
Q.7. हाल ही में किसके द्वारा लिखित उपन्यास ‘टॉम्ब ऑफ़ सैंड’ ने अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीता है?
(A) प्रीत शेनॉय
(B) रस्किन बांड
(C) सुधा मूर्ति
(D) गीतांजलि श्री ✅
Q.8. हाल ही में फ्रेंच रिवेरा फिल्म फेस्टिवल में एक्सीलेंस इन सिनेमा पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
(A) ऋतिक रोशन
(B) नवाजुद्दीन सिद्दीकी ✅
(C) अक्षय कुमार
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.9. हाल ही में भारत के लॉन्ग जम्पर मुरली श्रीशंकर ने 12वीं ग्रीस इंटरनेशनल जंपिंग मीटिंग में कौनसा पदक जीता है?
(A) स्वर्ण ✅
(B) कांस्य
(C) रजत
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.10. हाल ही में IBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2022 में कौन शीर्ष पर रहा है?
(A) रूस
(B) तुर्की ✅
(C) बेलारूस
(D) श्रीलंका
Q.11. हाल ही में किसे ‘अचीवर्स ऑफ़ बेंगलुरु’ पुरस्कार दिया गया है?
(A) तरुण कपूर
(B) नरेश कुमार
(C) डॉ विश्व करियप्पा ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.12. हाल ही में फार्च्यून 500 सूची में प्रवेश करने वाली पहली क्रिप्टो कंपनी कौनसी बनीं है?
(A) स्टीम
(B) कॉइनबेस ✅
(C) बिटमैक्स
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.13. हाल ही में किस देश की MUFG बैंक को GIFT सिटी में शाखा खोलने की मंजूरी मिली है?
(A) रूस
(B) चीन
(C) जापान ✅
(D) तुर्की
Q.14. हाल ही में 40वें प्रगति संवाद की अध्यक्षता किसने की है?
(A) मीनाक्षी लेखी
(B) नरेंद्र मोदी ✅
(C) पीयूष गोयल
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.15. हाल ही में किस राज्य को शिक्षा के क्षेत्र में SKOCH अवार्ड मिला है?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) पश्चिम बंगाल ✅
(D) झारखंड