
राजस्थान का वह दुर्ग जिसकी प्राचीर 36 किलोमीटर तक फैली हुई है, वह है…
कुंभलगढ़ दुर्ग
अचलगढ़ दुर्ग
चित्तौड़गढ़ दुर्ग
मेहरानगढ़ दुर्ग
सोनारगढ़ किस श्रेणी का दुर्ग है?
स्थल
गिरी
पारिख
धान्वन
गागरोन दुर्ग किन नदियों के संगम पर बना है?
आहू तथा परवन
चंबल तथा परवन
चंबल तथा काली सिंध
कालीसिंध तथा आहू

चित्तौड़गढ़ दुर्ग में विजय स्तंभ का निर्माण किसने करवाया
राणा रतन सिंह
राणा सांगा
महाराणा उदय सिंह
महाराणा कुंभा
भूपत भाटी द्वारा निर्मित भटनेर दुर्ग स्थित है….
चूरू में
हनुमानगढ़ में
बीकानेर में
जैसलमेर में
निम्न में से कौन सा किला हिंदू देवी देवताओं का अजायबघर कहलाता है?
कुंभलगढ़ दुर्ग
तारागढ़ दुर्ग
चित्तौड़गढ़ दुर्ग
नाहरगढ़ दुर्ग
किस दुर्ग में मीठे शाह की दरगाह स्थित है?
भैंस रोड गढ़ दुर्ग
गागरोन दुर्ग
मेहरानगढ़ दुर्ग
नाहरगढ़ दुर्ग
त्रिनेत्र गणेश मंदिर किस दुर्ग में स्थित है?
बाला दुर्ग
रणथंबोर दुर्ग
सुवर्ण गिरी दुर्ग
तारागढ़ दुर्ग
‘अन्य सभी दुर्ग नंगे हैं जबकि यह दुर्ग बख्तरबंद है’ अबुल फजल ने यह वाक्य किस दुर्ग के लिए कहे थे
चित्तौड़गढ़ दुर्ग
लोहागढ़ दुर्ग
कुंभलगढ़ दुर्ग
रणथंबोर दुर्ग
मयूरध्वज गढ़ तथा गढ़ चिंतामणि किसे कहा गया है
अचलगढ़
सोनार गढ़
मेहरानगढ़
कुंभलगढ़
राजस्थान का गौरव कहलाने वाला किला कौन सा है
रणथंबोर किला
कुंभलगढ़ किला
चित्तौड़गढ़ किला
मेहरानगढ़ किला
लोहागढ़ दुर्ग किसने बनवाया?
चूड़ामन
जवाहर सिंह
सूरजमल
बदनसिंह
चित्तौड़गढ़ दुर्ग में कितने साके हुए हैं
ढाई
एक
तीन
दो
एक तारागढ़ दुर्ग अजमेर में स्थित है जबकि दूसरा …. में स्थित है।
ब्यावर
बूंदी
बारां
जयपुर
मैगजीन दुर्ग कहां स्थित है
अजमेर
बीकानेर
जयपुर
भरतपुर
किल्ले तथा उनसे संबंधित तोप का निम्न में से कौन सा सही मिलान नहीं है?
जयगढ़ – जयबाण तोप
तारागढ़ – गर्भ गुंजन
मेहरानगढ़ – शंभू बाण, किलकिला तोप
उपरोक्त सभी सही मिलान है
मंडन किस दुर्ग का शिल्पी था
कुंभलगढ़
गागरोन
अचलगढ़
चित्तौड़गढ़
उत्तरी सीमा का प्रहरी कहलाता है?
चुरु का किला
मांडलगढ़ दुर्ग
भटनेर दुर्ग
नागौर का किला
कुंभलगढ़ दुर्ग है….
गिरी दुर्ग
धानवन दुर्ग
जलदुर्ग
वन दुर्ग
गढ़ तो ….. बाकी सब गढ़ैया। रिक्त स्थान में कौन सा दुर्ग आएगा।
रणथम्बोर
जय गढ़
कुंभलगढ़
चित्तौड़गढ़
राजस्थान में चित्तौड़गढ़ के बाद दूसरा सबसे बड़ा लिविंग कोर्ट कौन सा है?
रणथंबोर दुर्ग
मेहरानगढ़ दुर्ग
जैसलमेर दुर्ग
जूनागढ़ दुर्ग
गोरा बादल महल तथा नवलखा बुर्ज किस किले में स्थित है?
चित्तौड़गढ़ दुर्ग
रणथंबोर दुर्ग
जालौर दुर्ग
कुंभलगढ़ दुर्ग
रेगिस्तान में निर्मित दुर्ग को क्या कहा जाता है
गिरी
धान्वन
ओदिक
जल दुर्ग
राजस्थान में किस दुर्ग को गढ़ बिठली कहा जाता है?
आमेर
आबू
अजमेर
जयगढ़
राजस्थान का वह किला जिसमें एक जैसे नौ महल है
आमेर
नाहरगढ़
जूनागढ़
जोधपुर
किस दुर्ग का प्रवेश द्वार नौलखा दरवाजा कहलाता है?
जय गढ़
आमेर
भटनेर
रणथंबोर
इतिहास प्रसिद्ध सिवाना दुर्ग किस जिले में स्थित है?
जोधपुर
बाड़मेर
जालौर
जैसलमेर
वह किला जिसकी रक्षा के लिए गोला-बारूद खत्म होने पर वहां के ठाकुरों ने चांदी के गोले दागे थे
लोहागढ़ का किला
मेहरानगढ़ का किला
चूरू का किला
जूनागढ़ का किला
निम्न में से किस स्थान पर जल दुर्ग है?
आमेर
अजमेर
गागरोन
लोहागढ़
किस दुर्ग के परकोटे को कमरकोट कहा जाता है
बयाना
सोनारगढ़
अचलगढ़
नाहरगढ़
असुमेलित युग्म कौन सा है
बादशाह दुर्ग बयाना
खैराबाद दुर्ग सिवाना
अफगानी दुर्ग करौली
खिजराबाद दुर्ग चित्तौड़
कटारगढ़ ….. दुर्ग का हिस्सा है।
चित्तौड़गढ़
गागरोन
अचलगढ़
कुंभलगढ़
जमीन का जेवर किस किले को कहा जाता है
सोनार गढ़
जूनागढ़
कोष वर्धन
गागरोन
एशिया की सबसे बड़ी तोप किस दुर्ग में रखी गई है?
आमेर
जयगढ़
नाहरगढ़
कुंभलगढ़
मेवाड़ की आंख किस दुर्ग को कहा जाता है?
अचलगढ़ दुर्ग
कुंभलगढ़ दुर्ग
सज्जनगढ़ दुर्ग
चित्तौड़गढ़ दुर्ग
One thought on “Rajasthan gk question महत्वपूर्ण दुर्ग एव किले राजस्थान”