नमस्कार प्यारे विद्यार्थियों, electricalvk.net में आप सभी का स्वागत है।
प्यारे विद्यार्थियों, आप सभी के मन में अभी एक ही question है और आप सभी जगह कमेंट, मैसेज करके पूछ रहे है कि, टेक्निकल हेल्पर की cut off कितनी जा सकती है। मेरे इतने मार्क्स बन रहे है क्या यह safe marks है…तो अब आपके इंतजार की घड़ियां खत्म होती है।
जी हां, आज के इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको बताने वाले है।
टेक्निकल हेल्पर की cut off कितनी जा सकती है।
टेक्निकल हेल्पर exam में कितने marks वालो का सलेक्शन होगा।
आपका सलेक्शन कितने मार्क्स में हो सकता है।
जैसा कि आप सभी को पता है, टेक्निकल हेल्पर mains exam {तकनीकी सहायक भर्ती परीक्षा} 2022 का आयोजन 27 August 2022 को राजस्थान के विभिन्न केंद्रों पर हुआ।
लेकिन राजस्थान के 6 केंद्र ऐसे थे जहां व्यवस्थित तरीके से परीक्षा संपन्न न होने की वजह से उन 6 केंद्रों के परीक्षार्थियों की परीक्षा को रद्द कर दी।
रद्द की गई परीक्षा का पुन: आयोजन 02 November 2022 को हुआ ।
अत: यह तो स्पष्ट है कि जब परीक्षा अलग अलग शिफ्ट में हुई है तो नॉर्मलाइजेशन होगा ही।
यदि 27 August एक्जाम में आपका स्कोर 115 से अधिक बन रहा है तो आप निश्चित रहे ।
और यदि आपका एक्जाम 02 नवंबर को हुआ है तो यदि आपके 105 से अधिक बन रहे है तो आप एक दम safe जॉन में है, आप को किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
चाहे आपकी कैटेगरी कोई भी हो यदि आपके मार्क्स उपरोक्त से अधिक बन रहे है। तो आप अपनी सफलता के बहुत करीब है।
बड़े तौर पर यह एक निष्कर्ष है, यह एक संभावित cut off है, लेकिन वास्तविक कट ऑफ रिजल्ट पर ही होगी।