निरस्त हुए 5 केंद्रों पर कब होगा टेक्निकल हेल्पर एग्जाम आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं।
टेक्निकल हेल्पर भर्ती के परीक्षार्थी अभी तक इस असमंजस में है की पांच केंद्रों पर परीक्षा होगी या सभी केंद्रों पर?
Electrician question answer hindi drdo technician uppcl tg2 exam
आपको बता दें कि 27 अगस्त 2022 को टेक्निकल हेल्पर की मुख्य परीक्षा राजस्थान के 9 शहरों में हुई थी। मुख्य परीक्षा के दिन 27 अगस्त को ही विद्यार्थियों के द्वारा बहुत से एग्जाम सेंटर पर अव्यवस्थाओं का आरोप लगाया गया बहुत से सेंटर पर स्टूडेंट एग्जाम हॉल से बाहर आ गए और हंगामा शुरू कर दिया प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए 5 केंद्रों पर हुई परीक्षा को निरस्त कर दिया।
Free online test quiz drdo technician electrician and uppcl tg2
इन पांच केंद्रों में 4 केंद्र जयपुर के तथा एक कोटा का है लगभग 1500 अभ्यर्थी इन पांच सेंटर में है। 1500 अभ्यर्थियों का टेक्निकल हेल्पर मुख्य परीक्षा या तो पूरी तरह से हुआ नहीं या फिर कंप्यूटर पर लॉगिन ही नहीं हुआ। हालांकि विभाग के द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया कि केवल 5 केंद्रों पर परीक्षा पुनः होगी अथवा सभी केंद्रों पर पुनः होगी। भर्ती परीक्षा पूरी तरह रद्द होगी या केवल इन 5 ही केंद्र पर दोबारा होगी।
इस मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थी आए दिन विभाग के आधिकारिक नंबरों पर कॉल करते हैं लेकिन किसी तरह का संतोषजनक उत्तर नहीं मिलता है।
अभी तक के अपडेट के अनुसार विभाग इन पांच केंद्रों पर सभी अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा दुबारा करवा सकता है तथा मुख्य परीक्षा October 2022 माह के अंतिम सप्ताह में संभावित है हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट जारी नहीं किया गया है।
फिर भी संभावनाएं जताई जा रही है कि October महीने के अंतिम सप्ताह में बचे हुए 5 केंद्रों पर परीक्षा हो सकते हैं। सभी केंद्रों पर सभी अभ्यर्थियों की परीक्षा फिर से होने की संभावना बहुत कम है