Technical helper mains exam paper 2022

Jvvnl technician electrician question answer 2022

1.

लिसाजस पैटर्न का, निम्न में से किस मापन में उपयोग किया जाता है?

वोल्टेज तथा फ्रिकवेंसी

फ्रीक्वेंसी तथा फेज शिफ्ट

फ्रीक्वेंसी तथा आयाम विकृति

आयाम तथा फ़लक्स

उपरोक्त सभी

+ 1
Edit
2.

प्रोत्कर्ष अवशोषक (सर्ज डाइवर्टर) घटा देता है

वेव का प्रवणता तथा परिमाण

वेव टेल की प्रवणता

वेव का परिमाण

वेव की प्रवणता

इनमे से कोई नहीं

+ 1
Edit
3.

किस प्रकार के दोष में अधिकतम लघु परिपथ धारा घटित होगी?

त्रिकला भू दोष

दोहरा लाइन भू दोष

एकल लाइन भू दोष

सभी मे समान

इनमे से कोई नही

+ 1
Edit
4.

चार ध्रुव 50 hz फ्रीक्वेंसी वाले प्रेरण मोटर की तुल्यकाली गति ज्ञात कीजिए

1500 rps

50 rps

25 rps

40 rps

60 rps

+ 1
Edit
5.

यदि एक ट्रांसमिशन टावर की हाइट में परिवर्तन किया जाता है तो निम्न में से किस पर प्रभाव पड़ेगा?

प्रतिरोध

प्रेरकत्व

धारिता

चालकता

इनमें से कोई नहीं

+ 1
Edit
6.

ओवरहेड ट्रांसमिशन लाइन के तापमान में वृद्धि से क्या प्रभाव पड़ता है

लंबाई तथा प्रतिबल में वृद्धि

लंबाई तथा प्रतिबल में कमी

लंबाई में वृद्धि तथा प्रतिबल में कमी

लंबाई में कमी तथा प्रतिबल में वृद्धि

लंबाई तथा प्रतिबल दोनों में कमी तथा वृद्धि

7.

संचरण लाइन में त्वचा प्रभाव से चालक के ….

प्रभावी प्रतिरोध तथा प्रतिघात में कमी

प्रभावी प्रतिरोध तथा प्रतिघात में वृद्धि

प्रभावी प्रतिरोध में वृद्धि तथा प्रभावी प्रतिघात में कमी

प्रभावी प्रतिरोध में कमी तथा प्रतिघात में वृद्धि

प्रभावी प्रतिरोध में वृद्धि तथा प्रतिघात में कोई परिवर्तन नहीं

+ 1
Edit
8.

परिपथ की परिणामी वोल्टता क्या होगी?

12v

6v

5v

8v

31v

+ 1
Edit
9.

वह कंफीग्रेशन जिसमें ट्रांजिस्टर एंपलीफायर में वोल्टेज गैन न्यूनतम है…

CB

CC

CE

CB & CC

CE & CC

10.

अल्टरनेटर का स्टेटर निम्न के तत्सम है

डीसी जनरेटर

एक कला प्रेरण मोटर

तीन कला प्रेरण मोटर

रोजेनबर्ग जनरेटर

डीसी मोटर

+ 1
Edit
11.

हाफ वेव रेक्टिफायर करंट का प्रभावि मान 5 एंपियर है। फुल वेव रेक्टिफायर में यह मान होगा….

10√2 A

10/π A

5π A

10/√2 A

10π A

12.

अधिकतम शक्ति स्थानांतरण के मामले में लोड प्रतिरोध के सिरों पर वोल्टेज ड्रॉप का मान क्या होगा?

5V

10V

2V

2.5V

7.5 V

+ 1
Edit
13.

एसी परिपथ में जब स्रोत प्रतिबाधा R +jX हो तो अधिकतम शक्ति स्थानांतरण के मामले में प्रतिबाधा क्या होनी चाहिए?

0.5 × ( R + jX)

R – jX

R + jX

2 × (R + jX)

0.5 × ( R – jX )

इन सभी प्रश्नों का विस्तार वर्णन हमारे यूट्यूब चैनल पर उपलब्धहै।
14.

संधारित्र

में जमा ऊर्जा होती है

(1÷2) × QV

QV

(1÷2) × CV

2 × CV

2 × QV

+ 1
Edit
15.

यदि तुल्यकाली जनरेटर की उत्तेजना का पात हो जाता है तो यह निम्न रूप में काम करता है

तुल्यकाली मोटर

तुल्यकाली जनरेटर

प्रेरणिक मोटर

प्रेरण जनरेटर

डीसी जेनेरेटर

+ 1
Edit
16.

विशुद्ध रूप से प्रेरक लोड से युक्त एक संतुलित त्रिकला प्रणाली में 2 वाट मीटर विधि से विद्युत मापन की स्थिति में…

दोनों वाटमीटर उसी संकेत सहित वही मान सूचित करेंगे

दोनों वाट मीटर विरोधी संकेत सहित वही मान सूचित करेंगे

दोनों वाटमीटर शून्य सूचित करेंगे

एक वाट मीटर शून्य दर्शायेगा और दूसरा कोई गैर शून्य मान सूचित करेगा

एक वाट मीटर विपरीत संकेत करेगा

+ 1
Edit
17.

ट्रांसफार्मर के इनपुट वोल्टता का परिमाण स्थिर रखते हुए फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जाए तब….

हिस्टेरेसिस तथा एडी करंट दोनो बढ़ेगी

हिस्टेरेसिस तथा एडी करंट दोनो घटेगी

हिस्टेरेसिस बढ़ेगी तथा एडी करंट घटेगी

हिस्टेरेसिस घटेगी तथा एडी करंट पर कोई प्रभाव नही

हिस्टेरेसिस तथा एडी करंट दोनो पर कोई प्रभाव नही

+ 1
Edit
18.

440v डीसी शंट मोटर के आर्मेचर का प्रतिरोध 0.5 ओम है तथा फील्ड का प्रतिरोध 440 ओम है। शून्य भार धारा 2.5 A है। तब आर्मेचर में से प्रवाहित धारा क्या होगी?

880 A

176 A

2.5 A

1 A

1.5 A

+ 1
Edit
19.

A व B के बीच कुल प्रतिरोध क्या है?

10 ohm

5 ohm

15 ohm

6 ohm

2.5 ohm

+ 1
Edit
20.

अर्धचालक में ऊर्जा अंतराल ….

ताप के समानुपातिक होता है

ताप से स्वतंत्र है

ताप के व्युत्क्रमानुपाती

ताप के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती

ताप के वर्ग के समानुपातिक

+ 1
Edit

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.