Technical helper pre exam result 2022

राजस्थान विद्युत वितरण निगम में 1512 पदों पर टेक्निकल हेल्पर भर्ती के लिए प्री परीक्षा का एग्जाम पेपर 20 मई 2022 से 26 मई 2022 तक प्रतिदिन दो शिफ्ट में कुल 14 पेपर हुए प्री परीक्षा का रिजल्ट 21 जून 2022 से 30 जून 2022 के बीच आने की संभावना है

अभ्यर्थियों की मुख्य मांग है कि प्री परीक्षा की आंसर की जारी की जाए लेकिन विभाग ने इसके लिए स्पष्ट मना कर दिया है प्री परीक्षा की आंसर की जारी नहीं होगी हालांकि मेन परीक्षा की आंसर की जारी करने के लिए विभाग ने स्वीकृति दी है.

प्री परीक्षा की आंसर की जारी नहीं होने से अभ्यर्थी अपने प्राप्तांक नहीं देख पाएंगे और साथ ही वह अपने द्वारा किए गए सभी प्रश्नों का हल नहीं देख पाएंगे अभ्यर्थी ने कौन-कौन से प्रश्न अटेंड किए थे कौन से क्वेश्चन खाली छोड़े थे अभ्यर्थी द्वारा किए गए प्रश्न का सही उत्तर क्या है यह सब अब प्री परीक्षा में पता नहीं लगेगा। जब ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया गया था उसमें यह स्पष्ट लिखा हुआ था कि यदि परीक्षा एक से अधिक दिन और एक से अधिक पारी में होती है तो नॉर्मलजेशन किया जाएगा हालांकि अभी इस बात का ऑफिशियल कोई कंफर्मेशन नहीं मिला कि अब प्री परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन होगा अथवा नहीं।

वही मुख्य परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई से 30 जुलाई के बीच होने की संभावना है प्री परीक्षा की संभावित कटऑफ आप हमारे युटुब चैनल VK Knowledge Electrical पर देख सकते हैं click here –

Technical helper cutoff

प्री परीक्षा में लगभग 160000 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे इस परीक्षा में 10 गुना अभ्यर्थी पास किए जाएंगे जिनको मुख्य परीक्षा देनी होगी

मुख्य परीक्षा में कुल 15120 अभ्यर्थी शामिल होंगे जिनका चयन होना है टेक्निकल हेल्पर परीक्षा के लिए किसी प्रकार का कोई साक्षात्कार नहीं होता है ना ही किसी प्रकार का कोई परेड टेस्ट और फिजिकल टेस्ट होता है .

मुख्य परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे जिसमें से ट्रेड थ्योरी के 100 प्रश्न आएंगे। 50 प्रश्न गैर तकनीकी विषयों से होंगे जिनमें 30 प्रश्न राजस्थान सामान्य ज्ञान पांच प्रश्न भारत के सामान्य ज्ञान तथा पांच प्रश्न विश्व के सामान्य ज्ञान से होंगे वहीं पांच प्रश्न सामान्य विज्ञान तथा पांच प्रश्न सामान्य गणित पर आधारित होंगे।

मुख्य परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा कोई किसी प्रकार का ऋण आत्मक अंकन नहीं होगा।

मुख्य परीक्षा में भी प्री परीक्षा की भांति प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर चयन के लिए पांच विकल्प मिलेंगे मुख्य परीक्षा भी ऑनलाइन ही होगी मुख्य परीक्षा 1 दिन होने की संभावना है वही प्री परीक्षा लगभग 7 दिन हुआ था

मुख्य परीक्षा का सिलेबस यहाँ से देखे Technical helper mains topicwise syllabus

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हमारा app डाऊनलोड करे – VK Knowledge Electrical App

राजस्थान में विद्युत वितरण के तीन निगम है जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड

1512 पद इन तीनों डिस्कॉम के एक साथ हैं। प्री परीक्षा की मेरिट category-wise बनेगी हालांकि अभ्यर्थियों के द्वारा कंपनी यानी निगम कि पसंद फर्स्ट और सेकंड सिलेक्ट की गई थी। लेकिन प्री परीक्षा का इस डिस्कॉम सेंड पर कोई प्रभाव नहीं होगा अभ्यर्थियों को फाइनल नियुक्ति उनके डिस्कॉम चयन की प्राथमिकता के आधार पर दिया जाएगा।

 

Related Posts

One thought on “Technical helper pre exam result 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published.